अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती तेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारी तेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारी सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, हे दस भुजाओं वाली दुखियों के दुखड़े निवारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती माँ-बेटे का है इस जग मे, बड़ा हीनिर्मल नाता, बड़ा हीनिर्मल नाता पूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमाता माँ-बेटे का है इस जग मे बड़ा ही निर्मल नाता, बड़ा ही निर्मल नाता पूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमाता सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली दुखियों के दुखडे निवारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोना हम तो मांगें माँ तेरे चरणों में, छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोना नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोना हम तो मांगें माँ मन में, इक छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोना सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली, सतियों के सत को सवांरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती Teksty umieszczone na naszej stronie są własnością wytwórni, wykonawców, osób mających do nich prawa. |
|